अगर आपने लाड़ली बहना योजना के लिये आवेदन किया है और आप जानना चाहते है। आप इस योजना के लिये पात्र है या नहीं तो आप Ladli Behna Yojana List ऑनलाइन देख सकते है इससे आपको पता चलेगा आपको इस योजना का लाभ मिलेगा या नही।
लाडली बहना योजना अंतिम सूचि (पात्र/अपात्र) देखे
- लाडली बहना योजना की अंतिम सूचि (पात्र/अपात्र) देखने के लिये अधिकृत cmladlibahna.mp.gov.in पोर्टल पर जाये। अधिकृत पोर्टल पर आने के बाद अंतिम सूचि इस टॅब पर क्लिक करे।
- अंतिम सूचि देखने के लिये अपना मोबाइल नंबर और Captcha दर्ज करे बादमे ओ.टी.पी. प्राप्त करे बटन पर क्लिक करे। इसके बाद मोबाइल पर प्राप्त OTP को दर्ज करके ओ.टी.पी. सत्यापित करे और आगे बढे बटन पर क्लिक करे।
- यहा पर आपको पात्र और अपात्र महिलाओ की सूचि देखने के लिये कोई एक विकल्प चुनना है। हम यहा अंतिम सूचि लिस्ट (पात्र) यह विकल्प चुन रहे है।
- आवेदिका को सर्च करने के लिये आपको क्षेत्र वार और व्यक्ति विशेष वार यह दो विकल्प दिये जायेंगे। इनमे से कोई एक विकल्प चुने हम यहा क्षेत्र वार यह विकल्प चुन रहे है।
- इसके बाद आपने जिस जगह से आवेदन किया है उस हिसाब से चरण, जिला, स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत / जोन और ग्राम / वार्ड चुने और अंतिम सूचि देखे बटन पर क्लिक करे।
- आखिर में आपके स्क्रीनपर पात्र महिलाओ की सूचि आयेगी इसमें आप अपना नाम खोज सकते है।
लाडली बहना योजना अनंतिम सूचि देखे
- लाडली बहना योजना की अनंतिम सूचि देखने के लिये अधिकृत cmladlibahna.mp.gov.in पोर्टल पर जाये। अधिकृत पोर्टल पर आने के बाद अनंतिम सूचि इस टॅब पर क्लिक करे।
- अनंतिम सूचि देखने के लिये अपना मोबाइल नंबर और Captcha दर्ज करे बादमे ओ.टी.पी. प्राप्त करे बटन पर क्लिक करे। इसके बाद मोबाइल पर प्राप्त OTP को दर्ज करके ओ.टी.पी. सत्यापित करे और आगे बढे बटन पर क्लिक करे।
- आवेदिका को सर्च करने के लिये आपको क्षेत्र वार और व्यक्ति विशेष वार यह दो विकल्प दिये जायेंगे। इनमे से कोई एक विकल्प चुने हम यहा क्षेत्र वार यह विकल्प चुन रहे है।
- इसके बाद आपने जिस जगह से आवेदन किया है उस हिसाब से जिला, स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत / जोन और ग्राम / वार्ड चुने और अनंतिम सूचि देखे बटन पर क्लिक करे।
- आखिर में आपके स्क्रीनपर महिलाओ की अनंतिम सूचि आयेगी इसमें आप अपना नाम खोज सकते है।