Ladli Bahna योजना मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार करना है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को वित्तीय सहायता मिलती है आमतौर पर इसे सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में वितरित किया जाता है। तो चलिये जानते है अधिक इस योजना के बारे में।
योजना का लाभ प्रत्येक पात्र महिला को योजना के लिए पात्रता अवधि के दौरान सीधे उसके बैंक खाते में प्रति माह 1250 रुपये प्राप्त होंगे, जो उसके आधार कार्ड से जुड़ा होगा। |
लाडली बहना योजना के लिए पात्रता
- आवेदक मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
- यह योजना मुख्य रूप से विवाहित महिलाओं के लिए है, लेकिन विधवाएं, तलाकशुदा महिलाएं और एकल महिलाएं भी इसके लिए पात्र हैं।
- आवेदन वर्ष की 1 जनवरी को आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष तथा 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।
लाडली बहना योजना के लिए अपात्र लोग
- जिन महिलाओं की स्वघोषित वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक है, वे पात्र नहीं हैं।
- महिलाएं या परिवार का कोई भी सदस्य जो आयकर देता है, वह पात्र नहीं है।
- महिला या कोई भी परिवार का सदस्य जो भारत या राज्य सरकार के किसी सरकारी विभाग, उपक्रम, बोर्ड या स्थानीय सरकारी निकाय में स्थायी या संविदा कर्मचारी के रूप में काम करता है, या जो सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन प्राप्त करता है, आवेदन नहीं कर सकता है।
- जो महिला पहले से ही किसी सरकारी योजना से 1250 रुपये या इससे अधिक प्रतिमाह प्राप्त कर रही हो, वह आवेदन नहीं कर सकती।
- कोई महिला या उसका परिवार का सदस्य जो वर्तमान में या पूर्व में संसद सदस्य (एमपी) या विधान सभा सदस्य (एमएलए) रहा हो, आवेदन नहीं कर सकता।
- कोई महिला या कोई पारिवारिक सदस्य जो भारत सरकार या राज्य सरकार द्वारा चयनित या नामित किसी बोर्ड, निगम या उपक्रम का अध्यक्ष, निदेशक या सदस्य है, आवेदन नहीं कर सकता।
- कोई महिला या परिवार का कोई सदस्य जो स्थानीय निकायों में निर्वाचित जन प्रतिनिधि है (पंच और उपसरपंच को छोड़कर) आवेदन नहीं कर सकता।
- कोई महिला या उसके परिवार के सदस्य, जिनके पास कुल मिलाकर पांच एकड़ से अधिक कृषि भूमि है, वे आवेदन नहीं कर सकते।
- वे लोग जो स्वयं या जिनके परिवार के किसी सदस्य के पास चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर को छोड़कर) है, आवेदन नहीं कर सकते।
आवश्यक दस्तावेज
- Samagra ID
- Bank Account
- Bank account Aadhaar link and DBT activated
- Mobile Number
- Aadhaar Card
- Other Document (If required)
Note –
- महिला के पास अपना स्वयं का बैंक खाता होना चाहिए। संयुक्त खाता नही स्वीकारा जायेगा।
- महिला का बैंक खाता उसके आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए तथा उसमें प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) सुविधा सक्रिय होनी चाहिए।
आवेदन करने की प्रक्रिया
- Ladli Bahna योजना के लिये आवेदन करने के लिये ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय / कैप स्थल पर जाये।
- वहा पर लाडली बहना योजना का फार्म प्राप्त करे.
- सूचनाओ का पालन करके अपना फॉर्म सही जानकारी से भरे और सबमिट करदे
- कर्मचारी आपके फॉर्म की जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर सबमिट करके आपको आवेदन क्रमांक पावती के स्वरुप में देगा। आपके आवेदन की जाँच की जायेगी और अगर आपका आवेदन स्वीकारा जाता है तो आपको इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।
आवेदन और भुगतान की स्थिति जाने
- लाडली बहना योजना की आवेदन स्थिति देखने के लिये अधिकृत cmladlibahna.mp.gov.in पोर्टल पर जाये।
- अधिकृत पोर्टल पर आने के बाद आवेदन एंव भुगतान की स्थिति इस बटन पर क्लिक करे।
- आवेदन / भुगतान स्थिति देखने के लिये आवेदन क्रमांक या फिर सदस्य समग्र क्रमांक और कॅप्टचा कोड दर्ज करके ओ.टी.पी. भेजे बटन पर क्लिक करे।
- मोबाइल पर प्राप्त OTP को दर्ज करके खोजे बटन पर क्लिक करे। आखिर में आपके स्क्रीनपर आवेदन / भुगतान की स्थिति आ जायेगी।
Important Links
Visit the Official Portal |
cmladlibahna.mp.gov.in |
संपर्क जानकारी
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना मध्यप्रदेश |
ई मेल: [email protected] हेल्प डेस्क नं : 0755-2700800 |