Ladli Behna Yojana eKYC करे Status देखे

मध्यप्रदेश में किसी भी सरकारी योजनाओ के लिए आपको समग्र आईडी की जरुरत है Ladli Behna के लिये भी यह आईडी जरुरी है लाड़ली बहना योजना की eKYC करने के लिये आपको समग्र आईडी की eKYC करनी होगी। तो चलिये जानते है Ladli Behna Yojana के लिये eKYC करने की प्रक्रिया।

लाडली बहना योजना eKYC

  • लाडली बहना योजना की eKYC करने के लिये समग्र पोर्टल के अधिकृत samagra.gov.in वेबसाइट पर जाये बादमे e-KYC और भूमि लिंक करे इस लिंक पर क्लिक करे।

  • अपने आधार को समग्र आईडी से लिंक करने के लिये सदस्य का समग्र आईडी और Captcha दर्ज करके खोजे बटन पर क्लिक करे।

  • अगर आपने अपना मोबाइल नंबर बदला है तो मोबाइल नं. अपडेट करे बटन पर क्लिक करे और बदला नहीं है तो ओ.टी.पी. भेजे बटन पर क्लिक करे। बादमे मोबाइल पर प्राप्त OTP दर्ज करके सुरक्षित करे बटन पर क्लिक करे।

  • अपना अपना आधार या फिर वर्चुअल आईडी इनमे से कोई एक विकल्प चुनकर संख्या दर्ज करे बादमे ओटीपी द्वारा या फिर बायोमेट्रिक (फिंगर प्रिंट) द्वारा इनमे से कोई एक विकल्प चुनकर Consent पर टिक मार्क करे बादमे आधार से ओटीपी का अनुरोध करे इस बटन पर क्लिक करे।

  • समग्र और आधार अनुसार अपनी जानकारी की जाँच करे बादमे सूचनाओ का पालन करके स्थानीय निकाय को अनुरोध भेजे इस बटन पर क्लिक करे।

  • आखिर में आपकी समग्र eKYC पूरी हो जायेगी आपको अब योजनाओ के लाभ मिलते रहेंगे।

लाडली बहना योजना eKYC, DBT Status

  • समग्र ई-केवायसी की स्थिति जानने के लिये अपना समग्र आईडी और Captcha दर्ज करे बादमे खोजे बटन पर क्लिक करे। आखिर में आपके स्क्रीनपर ई-केवायसी सम्पूर्ण जानकारी आ जायेगी जैसे की आधार, मोबाइल, बैंक, डी.बी.टी., फोटो।

Important Links

लाडली बहना लिस्ट (पात्र / अपात्र)लाडली बहना Payment स्टेटस
लाडली बहना योजना आवेदन, पात्रता, दस्तावेज

Leave a Comment

error: